राष्ट्रीय प्रशिक्षण पोर्टल (एनटीपी) आपकी किसी विशिष्ट व्यक्तिगत सूचना को, (जैसे नाम, फोन नंबर या ई-मेल पता), जिनके द्वारा व्यक्तिगत रूप से आपकी पहचान हो सके, आपसे स्वतः ग्रहण नहीं करता है। यदि पोर्टल आपसे व्यक्तिगत सूचना प्रदान करने का अनुरोध करता है, तो किस प्रयोजन विशेष के लिए सूचना एकत्र की जा रही है, के बारे में आपको बताया जाएगा तथा आपकी किसी/सभी व्यक्तिगत सूचना को सुरक्षित रखने के लिए पर्याप्त सुरक्षा उपाय अपनायें जाएंगे ।
हम, राष्ट्रीय प्रशिक्षण पोर्टल-पोर्टल पर प्रदान की गयी किसी व्यक्तिगत अभिज्ञेय सूचना को किसी अन्य पार्टी (सार्वजनिक/निजी) को न तो बेचते है और न ही उसके बारे में बताते हैं। इस पोर्टल के लिए उपलब्ध कराई गयी सूचना किसी क्षति, दुरूपयोग, अनधिकृत पहुंच या प्रकट करने, बदलने, या नष्ट करने से सुरक्षित रखा जाएगा।
हम प्रयोक्ता के संबंध में कुछ सूचना, जैसे इंटरनेट प्रोटोकॉल (आईपी) पते, डोमेन नाम, ब्राऊजर की किस्म, प्रचालन प्रणाली (ऑपरेटिंग सिस्टम), वेबसाइट को देखे जाने का समय और तारीख तथा देखे गये पृष्ठों की संख्या इकट्ठी कर सकते हैं । हम, अपनी वेबसाइट को देख रहे व्यक्तियों की पहचान इन पतों से लगाने का कोई प्रयास नहीं करेंगे बशर्ते कि हमारी साइट को किसी प्रकार की क्षति पहुंचाने का प्रयास न किया जाए ।
हमें आपके द्वारा हमारी साइट पर दी गयी सूचना से सीधे संपर्क जोड़ने के लिए कोई आपत्ति नहीं है तथा उसके लिए कोई पूर्व अनुमति अपेक्षित नहीं है । हालांकि, हम चाहेंगे कि आप, हमारी साइट में दी गयी किसी संपर्क कड़ी के संबंध में हमें सूचित करें ताकि उसमें किसी परिवर्तन अथवा अद्यतन के बारे में आपको सूचित किया जा सके । हमारी वेबसाइट के पृष्ठों को आपकी वेबसाइट के फ्रेमों में डाऊनलोड करने की हम अनुमति नहीं देते।