5 Small Business Idea: नौकर बनने से अच्छा हैं छोटा मालिक बनो, शुरू करें ये बिजनेस होगी 70 हजार महीने की कमाई

5 Small Business Idea: यकीन मानिए यदि आप किसी कंपनी में दूसरे के अधीन में रहकर काम करते हैं तो आप उस कंपनी को अमीर बना रहें हैं जिसके अधीन में आप काम कर रहे हैं। इसलिए मैंने ऊपर टाइटल भी बनाया हैं नौकर बनने से अच्छा हैं छोटा मालिक बनो। जी हाँ हम आपके समक्ष ऐसे बिजनेस आइडिया प्रस्तुत करने जा रहे हैं, जिससे आप महीने के 70 हजार से अधिक कमाई कर सकते हैं।

ध्यान दीजिए और गौर से समझिए अधिकांश लोग उस रास्ते को चुनते हैं जिसमें कोई रिस्क नहीं होता हैं, और बिना रिस्क लिए आप जीवन में आगे बढ़ ही नहीं सकते हैं। इसलिए दृढ़ संकल्प लेकर चुनौतीपूर्ण भरा काम करें, क्युकी रिस्क हैं तो इश्क हैं, इसी कड़ी में अब हम आपको बिजनेस आइडिया बताने जा रहें हैं इसलिए ध्यानपूर्वक इस लेख को ग्रहण करें।

शुरू करें ये 5 बिजनेस

ध्यान दीजिए हम आपके समक्ष 5 छोटे बिजनेस आइडिया (5 Small Business Idea) शेयर कर रहे हैं, जिसमें लागत महज महीने भर की सैलरी से भी कम लगने वाली हैं। जबकि आप इस बिजनेस के जरिए हर माह 70 हजार से 1 लाख तक की कमाई कर पाने में सक्षम होंगे। ऐसा इसलिए क्युकी हम जिस बिजनेस का जिक्र कर रहें हैं उसका मार्केट में डिमांड सातवें आसमानों पर हैं।

Momos Business: श्रम त्याग कर आप मोमोज स्टॉल लगाकर महीने के अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं, मोमोज की डिमांड पूरे भारत के हर कोने में प्रसिद्ध हो चुका हैं। आपको लग रहा होगा ये क्या काम हैं भाई ये नहीं होगा हमसे, तो आप अपने आप से पूछे क्या आप दूसरे की गुलामी करने के लिए बने हैं, या अपना साम्राज्य बनाने के लिए, यकीन हैं इस बिजनेस को शुरू करने के बारें में सोचेंगे।

Samosa and chaat business: देखिए काम करने में शर्म बिल्कुल नहीं करना चाहिए और यदि आप शर्म त्याग देते हैं तो यकीन मानिए एक छोटे ठेले से समोसा और चाट का बिजनेस शुरू कर देंगे और आप स्वतंत्र रहकर इस बिजनेस से महीने के अच्छी कमाई कर सकेंगे। क्युकी समोसे और चाट का डिमांड भी पूरे देश भर में सातवें असामानों पर हैं।

Bloging: यदि आप पढ़ें – लिखें हैं और गरीबी तले दबे हुए हैं और आपके पास महज कुछ हजार हैं उदाहरण के लिए आपके पास केवल 3000 रुपये हैं। तो यकीन मानिए ब्लॉगिंग से आपकी गरीबी दूर हो सकती हैं, जी हाँ हम बात कर रहें हैं ब्लॉगिंग के बारें में वीडियो ब्लॉगिंग नहीं बल्कि लिखने वाला ब्लॉगिंग जिसमें मात्र 2800 रुपये खर्च करने होते हैं। फिर आप अपनी ब्लॉग वेबसाइट बनाकर लाखों कमाई कर सकते हैं।

Salon Business: लोगों का मानना हैं की सैलून का बिजनेस केवल वही कर सकते हैं जिसको हेयर कट करना आता हो, जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं हैं। आप एक सैलून का दुकान ओपन करें और दूसरे किसी हेयर कट करने वाले व्यक्ति को अपने दुकान पर लगाएं और उन्हे मजुदूरी दें। बाकी की जितनी भी प्रॉफ़िट होती हैं वो सब आपके होंगे और हाँ इस बिजनेस में लाखों कमाई कर सकते हैं।

Clothing Business: कपड़ों का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस हैं जिसमें मार्जिन मुनाफा अधिक होता हैं, आप एक छोटे – मोटे दुकान तलाश करें अपने मार्केट में जाकर फिर आप किसी बड़े शहरों से कपड़े लाएं और कमाई शुरू करें, देखिए कोई भी काम आसान नहीं होता हैं, और कोई भी काम मुश्किल नहीं होता। आप जो सोचेंगे वोही बनेंगे इसलिए आप चिंतन – मनन करें और व्यापार शुरू करें।

निष्कर्ष: उपरोक्त बताएं गए 5 छोटे बिजनेस आइडिया (5 Small Business Idea) में से किसी भी एक व्यवसाय को शुरू कर सकते हैं। क्युकी ये सभी बिजनेस समल लेवल पर शुरू किए जा सकते हैं, और हर महीने लाखों तक कमाई कर पाना संभव हैं, हलाकी ध्यान देने योग्य बात यह हैं की बिजनेस शुरू करने के पूर्व बिजनेस के बारें में रिसर्च जरूर करें अन्यथा घाटे का शिकार हो सकते हैं।

Leave a Comment