Business Idea: 10 हजार से शुरू करें ये बिजनेस लाखों में होती हैं कमाई

Business Idea: आप नया बिजनेस शुरू करके लाखों में कमाई करना चाहते हैं, तो आपको एक बिजनेस आइडिया बताई हैं। जिसके माध्यम से आप हजारों में नहीं बल्कि लाखों में कमाई कर सकते हैं और खास बात यह है आप काफी कम लागत से इस व्यापार को शुरू कर सकते हैं।

जी हम चाय के बिजनेस (Tea Business) के बारे में बात कर रहे हैं। जी हां दोस्तों आप चाय का बिजनेस शुरू करके हर दिन कमाई (Earning) 8 से 10 हजार रुपए तक कर सकते हैं। हालांकि, यह व्यापार शुरू करने के लिए आपके पास थोड़ा सा ज्ञान (Knowledge) होना जरूरी हैं।

सही जगह का चुनाव करें

जी हां यदि आपको चाय का बिजनेस (Chai Ka Business) शुरुआत में ही सफल बनाना हैं। तो आपको सही जगह का चुनाव करना काफी महत्वपूर्ण हैं। हालांकि, आपको चाय की दुकान ऐसी जगह शुरू करनी है, जहां पर हर रोज ज्यादा से ज्यादा भीड़भाड़ इकट्ठा होती हैं।

जैसे की आप किसी चौक, शॉपिंग मॉल के आसपास, फैक्ट्री, चौराहे, मार्केट, स्कूल एवं कॉलेज, इंडस्ट्रियल एरिया, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, बैंक या फिर इंडस्ट्रियल एरिया के आसपास चाय की दुकान शुरू कर सकते हैं। जिससे कि, आपकी कमाई काफी अधिक हो सकें।

इन चीजों की लगेगी की जरूरत

चाय का बिजनेस (Tea Stall Business) शुरू करने के लिए आपको कुछ सामानों की जरूरत होती है। जिनमें से सबसे पहले आपको दूध (Milk) रखने के लिए एक बड़ा भगोना चाहिए। इसके अलावा चाय बनाने के लिए आपको फ्राईपिन (Frypin) की जरूरत पड़ेगी।

इसके अलावा स्टील की चाय छन्नी, स्टील करछुल, स्टील का जग, स्टील का चम्मच, गैस चूल्हा, कांच का गिलास, जार छोटा ईमाम दस्ता, गैस सिलेंडर (Gas Cylinder), स्टील का ट्रे और डस्टबिन जैसे सामानों की जरूरत आपको पड़ती हैं, तो आपको यह सामान खरीदना आवश्यक होगा।

कितनी आएगी लागत

चाय की दुकान शुरू करने के लिए आपको कुछ वस्तुओं की जरूरत होती हैं, जो आपके ऊपर बताई गई हैं। इनमें से आपको 15 से लेकर 20 हजार रुपए तक का अतिरिक्त खर्च आ जाएगा। इसके अलावा ₹7000 गैस सिलेंडर को लगेंगे इसी के साथ दुकान का रेट ₹3000 देना पड़ेगा।

इसके अलावा आपको लाइसेंस (Licence) एवं रजिस्ट्रेशन करने के लिए 5 हजार रुपए तक का खर्चा आ जाएगा। इसके अलावा आपको मार्केटिंग (Marketing) करने के लिए भी 5 हजार रुपए तक का खर्चा आ जाएगा। यानी की ₹45,000 रुपए तक का पूरा खर्चा आपको आएगा।

ऐसे करें मार्केटिंग

वैसे देखा जाए तो चाय की दुकान शुरू करने के लिए आपको किसी भी प्रकार की मार्केटिंग की जरूरत नहीं हैं। क्योंकि, कोई भी व्यक्ति दुकान पर खुद आकर चाय पीता है। अगर आपको फिर भी मार्केटिंग करनी हैं,‌ तो आप सोशल मीडिया (Social Media) की मदद ले सकते हैं।

इसके अलावा आप अपने नजदीकी जगह पर अपना मोबाइल नंबर शेयर करके परमानेंट ग्राहक प्राप्त कर सकते हैं। अगर किसी ग्राहक को चाय की थोक ऑर्डर देनी है, तो वह आपको कांटेक्ट कर सकता है। इसके अलावा आप किसी फूड ब्लॉगर के जरिए भी मार्केटिंग कर सकते हैं।

इन बातों का रखें ध्यान

आप चाय की दुकान में जो प्रोडक्ट रखेंगे उसकी क्वालिटी काफी अच्छी होनी चाहिए। इसके अलावा आपको विशेष क्वालिटी की चाय बनानी होगी। जिससे कि, आपकी दुकान पर ज्यादा से ज्यादा ग्राहक आ सकें। इसके अलावा चाय के अलावा आप खाने के अन्य चीज भी रख सकते हैं।

सबसे महत्वपूर्ण आपको साफ सफाई पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान होगा। अगर आपकी दुकान साफ रहेंगी तो ज्यादा ग्राहक (Customer) आने की संभावना बढ़ती है। इसके अलावा आप अलग-अलग चाय बना सकते हैं। वैसे आप सूची बनाकर उसके आगे कीमत (Price) लिख सकते हैं।

इतनी होगी कमाई

आप अपनी चाय की क्वालिटी अच्छी रखते हैं, तो आप हर दिन तकरीबन 40 प्रतिशत तक का मुनाफा कमा सकते हैं। वैसे आप 1 लीटर दूध में न्यूनतम 20 कब चाय बना सकते हैं। तो मान लीजिए 1 लीटर दूध की कीमत 60 रुपए हैं और इसमें चाय बनाने की सामग्री की कीमत ₹60 हैं।

तो इस तरह से एक लीटर दूध में 20 कप चाय बनाने के लिए पुरा खर्चा 120 रुपए का आता है और इसी के साथ एक कप चाय पर ₹6 तक का खर्चा आ जाएगा। अगर हम एक कप चाय 10 रुपए में बेचते हैं, तो ऐसे में ₹200 की चाय होगी, जिनमें से आपको 40% तक प्रॉफिट मिलेगा।

Leave a Comment