Mukhyamantri Vayoshri Yojana: सरकार द्वारा विशेष तौर पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए फिर से एक नई योजना शुरू की गई हैं, जिसका नाम मुख्यमंत्री वयोश्री योजना हैं। जिसके अंतर्गत लाभार्थियों को कई अन्य प्रकार के लाभ मिलते हैं, जो हमने आर्टिकल के माध्यम से बताए हैं।
ध्यान दीजिए इस योजना का लाभ केवल 65 साल से अधिक लोगों को ही मिलेगा। इस योजना के जरिए चश्मा और वॉकर जैसे उपकरण मिलने के लिए 3 हजार रुपए तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। हालांकि, यह पैसे लाभार्थियों के बैंक (Bank) खाते में जमा कर दिए जाएंगे।
इस योजना के तहत आपको दो नहीं बल्कि कई सारी उपकरण मिलने वाले हैं। इसके अलावा Mukhyamantri Vayoshri योजना का लाभ (Benefits) राज्य में रहने वाले 70 प्रतिशत तक पुरुषों और इसी के साथ 30 प्रतिशत तक महिलाओं को ही दिया जाएगा।
क्या है वयोश्री योजना का मुख्य उद्देश्य
दरअसल, वयोश्री योजना को महाराष्ट्र (Maharashtra) सरकार द्वारा चलाई जा रहा है। किंतु ध्यान दीजिए योजना में 65 साल से अधिक उम्र वाले व्यक्ति ही आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, इस योजना का मुख्य उद्देश्य यह है कि, वरिष्ठ नागरिकों को आर्थिक मदद देना हैं।
इसके अलावा जो लोग अपनी आवश्यकताओं को पूरा करना चाहते हैं, उनके लिए इस योजना की शुरुआत की गई है। इतना ही नहीं सरकार 65 साल की उम्र वाले नागरिकों क जीवन में सुधार ला सकें। यही वयोश्री योजना का मुख्य उद्देश्य (Vayoshri Yojana Aim) हैं।
कौन ले सकता है लाभ
दरअसल, वयोश्री योजना महाराष्ट्र सरकार द्वारा चलाई जा रही हैं। इस योजना का लाभ वहीं ले सकता हैं, जिनकी आयु 65 साल से अधिक हैं। आवेदन करने वाली व्यक्ति की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर होनी चाहिए और वहीं आवेदक इस योजना (Scheme) में पात्र रहेंगे।
इसके अलावा महाराष्ट्र राज्य (Maharashtra State) मे सरकार 15 लाख वृद्ध नागरिकों को लाभ देने वाली है। ध्यान दीजिए आपको इस योजना के अंतर्गत 3 हजार रुपए चाहिए तो आवेदकों को सरकार (Government) द्वारा निर्धारित की गई मान्यताओं को पूरा करना अनिवार्य होगा।
इस योजना के तहत मिलेंगे ये फायदे
महाराष्ट्र वयोश्री योजना (MH Vayoshri Yojana) के अंतर्गत मिलने वाली 3 हजार के सहायता से कुछ चीजों को खरीद सकते हैं। चश्मा, ट्राइपॉड, लंबर बेल्ट, नि-ब्रेस, श्रवण यंत्र, स्टिक व्हीलचेयर, कमोड चेयर, फोल्डिंग वॉकर और सर्वाइकल कॉलर जैसे उपकरण आप खरीद सकते हैं।
हालांकि, इस योजना के अंतर्गत मानसिक एवं शारीरिक रूप से विकलांग (Handicapped) नागरिकों को प्राथमिकता दी जाने वाली हैं। लाभार्थी 3 हजार रुपए राशि के जरिए अलग-अलग प्रकार के उपकरण खरीद सकता हैं। आप काफी आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
क्या होनी चाहिए पात्रता
Maharashtra Mukhyamantri Vayoshri Yojana के तहत लाभ लेने के लिए आप महाराष्ट्र राज्य के मूल स्थाई होना अनिवार्य हैं। क्योंकि, इस योजना का लाभ केवल राज्य में रहने वाले लोगों को ही मिलेगा। इसके अलावा की पूरी उम्र 65 साल से अधिक होनी चाहिए।
आवेदन करने वाले व्यक्ति की सालाना इनकम 2 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए और जैसे ऊपर बताया है यहां पर मानसिक एवं शारीरिक रूप से विकलांग नागरिकों को सबसे पहले प्राथमिकता दी जाएगी। इसके अलावा आपके पास एक्टिव बैंक खाता पासबुक होना चाहिए।
इन दस्तावेजों की लगेगी ज़रूरत
राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना के जरिए आपको लाभ लेना है, तो इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा और आवेदन (Apply) करते समय आपके पास आवश्यक दस्तावेज (Important Documents) होने चाहिए, जो आपको नीचे बताएं हैं।
हालांकि, आवेदन करने वाले व्यक्तियों के पास महत्वपूर्ण दस्तावेजों के तौर पर आधार कार्ड, पहचान पत्र, बैंक पासबुक, मोबाइल नंबर, निवास प्रमाण पत्र, बीपीएल राशन कार्ड (Ration Card) , जाति प्रमाण पत्र, इस योजना का आवेदन फॉर्म और पासपोर्ट साइज फोटो होने चाहिए।
कैसे करें इस योजना में आवेदन
मुख्यमंत्री वयोश्री योजना ऑनलाइन अप्लाई (Mukhyamantri Vayoshri Yojana Online Apply) करने के लिए आपको थोड़ा सा इंतजार करना होगा। क्योंकि, महाराष्ट्र सरकार (Government) इस योजना की अधिकारी वेबसाइट पर काम कर रही हैं।
जब वेबसाइट लांच (Launch) होगी तब आपको वेबसाइट में जाना है और ऑनलाइन अप्लाई (Online Apply) के विकल्प पर क्लिक करना है और उसके बाद फॉर्म भरकर आवश्यक दस्तावेजों (Documents) को अपलोड करना है। इसके बाद अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करना हैं।