Post Office RD Scheme: मात्र ₹127 की बचत करके कमा लेंगे 2 लाख 71 हजार 902 रुपए

Post Office RD Scheme: ऐसे कई सारे लोग हैं, जो अपने पैसे उचित जगह पर निवेश करना चाहते हैं। ताकि उन पैसों की बिल्कुल सुरक्षित बचत हो सकें। इसी कड़ी में एक योजना पोस्ट ऑफिस में मौजूद हैं जिसका नाम रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम (Post Office Recurring Deposit Scheme) हैं।

आपके लिए पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम (Post Office Scheme) काफी फायदेमंद साबित हो सकती है। क्योंकि, इसमें निवेश करने पर आपको मैच्योरिटी पर जबरदस्त रिटर्न मिलता हैं, जो आपको कहीं पर भी नहीं मिलेगा। हालांकि, आप इसमें न्यूनतम राशि 500 रुपए जमा कर सकते हैं।

अगर वहीं हम अधिकतम की बात करें तो आप अपनी मर्जी के अनुसार हर महीने अनलिमिटेड पैसा निवेश (Unlimited Money Investment) कर सकते हैं और इसका फायदा यह है, आपको इतना पैसा मिलेगा कि आप फिर से इसी स्कीम (Scheme) में दोबारा निवेश करना पसंद करेंगे।

यह हैं आरडी स्कीम के ब्याज दरों की विशेषताएं

पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम में निवेश (Post Office RD Scheme Investment) करने पर निवेशकों को 6.70 प्रतिशत के हिसाब (Calculation) से मैच्योरिटी पर पैसे (Amount) दिए जाते हैं। इसके अलावा आप मात्र 500 रुपए से अकाउंट (Account) खोल सकते हैं।

इसके अलावा अगर आप गलती से एक महीने की किस्त भरना भूल जाते हैं, तो ऐसे में आपके द्वारा जमा की गई राशि से सिर्फ 100 रुपए के लिए 1 रुपए का शुल्क काटा जाता हैं। अगर निवेशक कम से कम 6 महीनों के लिए एडवांस डिपाॅजिट करता हैं, तो आपको छूट मिलती हैं।

आपको इसमें निवेश करने पर चक्रवर्ती ब्याज (Compund Interes) दिया जाता है और इस ब्याज की गणना हर तीन माह में मिलकर होती हैं। इसके अलावा निवेशकों को स्कीम में नॉमिनेशन की सुविधा भी दी जाती हैं। आरडी स्कीम अकाउंट को दूसरे पोस्ट ऑफिस में ट्रांसफर कर सकते हैं।

आरडी स्कीम में निवेश करने पर मिलेगा लोन

जी हां दोस्तों आपने बिल्कुल पढ़ा हैं। अगर आप इस स्कीम में लगातार पैसे जमा करते हैं, तो आपको लोन की सुविधा उपलब्ध करवा दी जाती हैं। किंतु ध्यान दीजिए आपको आरडी स्कीम से तभी लोन (Loan) दिया जाएगा, जब आपको न्यूनतम निवेश करते हुए एक साल पूरे हुए हैं।

हालांकि, आप जमा राशि (Money Deposit) का 50 प्रतिशत तक पैसे निकाल (Money Withdrawal l) सकते हैं और हां वर्तमान ब्याज दर निकाल गई राशि पर लागू होती हैं। इसके अलावा आपके द्वारा निकाली गई राशि को लागू ब्याज के बराबर एक साथ चुकाना होता हैं।

कैसे खोलें आरडी स्कीम का अकाउंट

पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम का अकाउंट (Post Office RD Scheme Account) खोलना कोई बड़ा मुश्किल काम नहीं है। इसके लिए आपको अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाना है और संबंधित आवेदन पत्र प्राप्त करके पूछी गई सभी जानकारी विस्तार से दर्ज करनी होगी।

इसके बाद सेविंग अकाउंट, पैन कार्ड, आधार कार्ड, एटीएम या फिर डेबिट कार्ड, मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज फोटो जैसे दस्तावेजों को आवेदन पत्र के साथ जोड़ देने हैं और पोस्ट ऑफिस (Post Office) में जमा करना हैं और साथ में राशि का भुगतान (Payment) करना हैं।

127 रुपए जमा करके मिलेंगे 2 लाख 71 हजार 902 रुपए

जी हां दोस्तों सिर्फ 127 रुपए की बचत करके आप 2.75 लाख रुपए तक की कमाई कर सकते हैं। यदि आपको जानना है, 127 रुपए के इतने सारे पैसे कैसे बनेंगे तो आपको पोस्ट ऑफिस आरडी कैलकुलेटर (Post Office RD Calculator) के जरिए नीचे बताया गया हैं।

मान लीजिए आप हर रोज 127 रुपए की बचत करते हैं, तो आपको पांच सालों तक 2 लाख 28 हजार 600 रुपए जमा करने होंगे। उसके बाद आपको 6.70 प्रतिशत ब्याज दर के हिसाब से टोटल ब्याज 43 हजार 302 रुपए मिलेगा और पूरी रकम 2 लाख 71 हजार 902 रुपए मिलेगी।

Leave a Comment